Mausam Ki Jankari: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर जारी, अब तक 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Mausam Ki Jankari: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से हैदराबाद और तेलंगाना समेत आस पास के इलाकों में बारिश हो रही है। हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन हैदराबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। 11 मौतों में से 9 लोगों की मौत तो बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने की वजह से हुई है। कुछ नीचले इलाकों में पानी भर गया है। एक बारिश की वजह से राज्य सरकार की व्यवस्था की पोल खुल गई।
Telangana: Various parts of Hyderabad face waterlogging and flooding due to heavy rainfall. Visuals from Purana pul. pic.twitter.com/o0t8dCeO4L
— ANI (@ANI) October 14, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20 सेमी से ज्यादा की बारिश हुई है। लेकिन इतनी बारिश में ही कई इलाकों में पानी भर गया और कई घर डूब गए। 11 लोगों की बारिश की वजह से मौत हो गई। वहीं तेलंगाना में बीते मंगलवार से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
बारिश को लेकर चेतावनी
हैदराबाद में बीते सोमवार को भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई और सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गया। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने भारी बारिश के चलते सभी लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बच्चों को आज रात बाहर जाने की अनुमति न दें। हम किसी भी मदद के लिए हर जगह पर मौजूद हैं। ट्रैफिक और लॉ ऑर्डर के अधिकारी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिर भी मुझे आपके और आपके परिवार की असुविधा के लिए खेद है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईएमडी हैदराबाद ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। तो हैदराबाद के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि हैदराबाद मैं मोहम्मदिया हिल्स, बंदलागुड़ा में एक निरीक्षण स्थल पर था, जहां एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वहां से जाने के बाद मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को बचाया। इसके बाद मैं तलबकट्टा और यशब नगर के लिए निकल गया। बारिश के दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी स्थानीय दौरे पर थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS