Mausam Ki Jankari: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना, दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Mausam Ki Jankari: देशभर में मौसमी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कहीं अच्छी धूप खिल रही है, तो कहीं बर्फबारी व बारिश की संभावना बनी हुई है। देशभर में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर पछुवा हवाओं के रूप में सामनें आ रहा है। आइए जानते है कि आज यानि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश समेत बाकी राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना, दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान, जानें अपने राज्यों का हाल
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं 11 फरवरी (february) को हल्की हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने की संभावना है।
यूपी का मौसम
यूपी (up) में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में सुबह के समय हल्की ठंड के साथ दिन में धूप खिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में हल्के बादल भी छाए रहने की आशंका है। यहां पर आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के अधिकांश जिलों में गुरूवार को बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि आज भी जम्मू-कश्मीर में कई जगह बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उत्तराखण्ड और अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश का अनुमान है।
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा (punjab haryana) में सुबह के समय हल्की ठंड महसूस होगी। इसी के साथ-साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS