Mausam Ki Jankari: चमोली समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 2 दिन का रेड अलर्ट, पर्यटकों से की अपील

उत्तर भारत (North India Weather) के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी मौसम विभाग (MD) की तरफ से दो दिनों का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया गया है। भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है और साथ ही चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर 19 अक्टूबर तक रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चमोली जिले के बद्रीनाथ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश की संभावना है। स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद कर दिया गया है।
बीते दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी गई थी। दरअसल, राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए।
इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में एसडीआरएफ की 29 टीमों को तैनात किया गया। सीएम धामी ने सभी जिलों में अलर्ट के बाद बयान जारी किया था। यात्रियों से अगले 2 दिनों के लिए यात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया गया था। दशहरे की छुट्टी होने की वजह से राज्य में चारधाम यात्रा व अन्य पर्यटन स्थलों पर हजारों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालुओं पहुंचे थे। सभी 13 जिलों में सोमवार को 12वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS