Mausam Ki Jankari : कल पश्चिम बंगाल पहुंचेगा चक्रवाती तूफान अम्फान, कैबिनेट सचिव की बैठक

Mausam Ki Jankari : कल पश्चिम बंगाल पहुंचेगा चक्रवाती तूफान अम्फान, कैबिनेट सचिव की बैठक
X
Mausam Ki Jankari : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान अम्फान पहुंचने वाला है।

Mausam Ki Jankari : मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान अम्फान पहुंचने वाला है। इसको लेकर कैबिनेट सचिव की बैठक बुलाई गई है और पूरे हालात का जायजा लिया जा रहा है। फिलहाल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मैराथन बैठक बुलाई। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के उच्च अधिकारी बैठक में मौजूद रहे बैठक के दौरान राज्यों और केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से तैयारी का जायजा लिया गया। किस तरह से इस तूफान से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है।

बता दें कि राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की तीसरी बैठक थी। इस बैठक में आने वाले तूफान से कैसे अलग रहना है और उसके लिए राज्य सरकारों की तरफ से एनडीआरएफ की तरफ से या नौसेना की तरफ से क्या तैयारी की गई है।

इस बैठक में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को चक्रवाती तूफान को लेकर जानकारी दी है।

एक तरफ देश में कोरोना संकट चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है।तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में इस तूफान का कम असर देखने को मिलेगा।

फिलहाल मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा नौसेना और वायुसेना को बलों के साथ रवाना कर दिया गया है।

Tags

Next Story