Mausam ki Jankari : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज छाए रहेंगे बादल, लू को लेकर IMD ने की ये भविष्यवाणी

दिल्ली और उत्तर भारत (North India) समेत कई राज्यों में एक दिन पहले हुई बारिश (rain) के बाद लोगों को भीषण गर्मी (scorching heat) से थोड़ी राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे कल फिर से लू (heat wave) चल सकती हैं।
वही दिल्ली में भी गर्म हवा चलने की संभावना नहीं है, लेकिन सोमवार से यहां गर्म हवा चलने की संभावना है. आज यहां बादल छाए रहेंगे। आईएमडी (IMD) ने कहा कि राजस्थान में 7 मई से 9 मई तक और दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 8 और 9 मई को लू चलने की संभावना है।इसके अलावा आज मौसम विभाग ने उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
वही उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार के जिन इलाकों में मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है, उसमें पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद आदि शामिल है।
वही IMD ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवात बनता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात (cyclone) के चलते प्रशासन स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। मौसम के मिजाज में बदलाव को देखते हुए कुछ राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS