Mausam Ki Jankari : चक्रवाती तूफान अंफान का असर अगले चौबीस घंटे में दिखेगा, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Mausam Ki Jankari : ईस्ट सेंट्रल म्यामांर से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे अति प्रबल चक्रवाती तूफान का अंफान का असर अगले चौबीस घंटे में नजर आने लगेगा। इसके प्रभाव से बस्तर सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बादल रहने के आसार हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बुधवार के यह तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच टकराएगा, जिसके बाद इसका असर बंगाल और ओडिशा में नजर आने के आसार हैं।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक तूफान वर्तमान में मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में स्थित है। यह धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और अगले 12 घंटे में यह अति प्रबल चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके बाद यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने के बाद मुड़ने की संभावना है। उसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा में गमन करते हुए बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच दीघा और हटिया के पास 20 मई को दोपहर या शाम को टकराने के आसार हैं।
विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक इस दौरान यह अति प्रबल चक्रवाती तूफान के रूप में रहेगा। इसका ज्यादा असर बंगाल तथा ओडिशा के क्षेत्रों में होने के आसार हैं। प्रदेश में इसका असर सोमवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के रूप में नजर आने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने, मेघ गर्जना और तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण से धीरे-धीरे मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर यह घटना होने की संभावना है।
कम रही गर्मी
देर रात राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश की वजह से रविवार को गर्मी कम रही। बादल छाए होने के कारण तापमान भी कम रिकार्ड किया गया। अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। वहीं राजधानी में सुबह बादल साफ रहने और शाम होने के बाद उसमें बदलाव होने के आसार हैं। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 38.8, बिलासपुर 39.6, पेंड्रा 37.6, अंबिकापुर 36.2, जगदलपुर 36.7 तथा राजनांदगांव का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
तूफान के खतरे से ट्रेनों के बदले रूट
ओडिशा और आंध्रप्रदेश से गुजरने वाले चक्रवात अंफान ने ट्रेनों को प्रभावित किया है। पूर्व तटीय रेलवे ने चक्रवात के खतरे को भांपते हुए कई पार्सल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का रूट बदल दिया है। तीन दिन तक पांच ट्रेनें नए मार्ग से आवागमन करेंगी।
पूर्व तट रेल्वे के मुताबिक 19 से 21 मई तक ओडिशा व आंध्रप्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात अंफान के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को देखते हुए पूर्व तट रेलवे से संबंधित पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियां विजयवाड़ा-बल्लारशाह-नागपुर-बिलासपुर- झारसुगुड़ा-खड़गपुर होकर गुजरेंगी।
पार्सल, एक्सप्रेस गाड़ियाें का रूट
- 17 से 20 मई 2020 को बेंगलुरु से हावड़ा जाने वाली 00615 बेंगलुरु-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा-बल्लारशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा और खड़गपुर के रूट पर चलेगी।
- 18 से 21 मई 2020 को हावड़ा से बेंगलुरु जाने वाली 00616 हावड़ा-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस रूट बदलकर खड़गपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर-नागपुर-बल्लारशाह-विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी।
- 17 से 20 मई 2020 को सिकंदराबाद से हावड़ा जाने वाली 00615 सिकंदराबाद-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा-बल्लारशाह-नागपुर -बिलासपुर-झारसुगुड़ा और खड़गपुर के रास्ते चलेगी।
- 16 से 20 मई 2020 को वास्कोडिगामा से गुवाहाटी जाने वाली 00647-00648 वास्कोडिगामा-गुवाहाटी-वास्कोडिगामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा बल्लारशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।
श्रमिक स्पेशल गाड़ियाें का रूट
- 17 मई 2019 को 06174 मंगलोर-धनबाद श्रमिक स्पेशल रूट बदलकर विजयवाड़ा-बल्लारशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-चक्रधरपुर के रास्ते चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS