Mausam ki Jankari: दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश

Mausam ki Jankari/ राजधानी दिल्ली नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो घंटे में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, शामली, मुजफ्फरनगर, हाथरस और आस-पास के इलाकों में बारिश की उम्मीद है। दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। दिल्ली के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
#WeatherAlert for #Noida: Spell of rain and thundershower with gusty wind is likely to affect at some places over Noida and adjoining region during next 2-3 hours. #weather #weatherforecast #monsoon #Monsoon2019
— SkymetWeather (@SkymetWeather) September 22, 2019
बीते शनिवार की शाम को दिल्ली एनसीआर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भी भर गया। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई। कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
बारिश से दिल्ली की सड़कों का हाल🤐🤐🤐
— ANKUR JAWLA (@Jawla_IND) September 21, 2019
Location: Loni border Ghaziabad Near Rajnagar Colony Pincode: 201102#sonakshisinha #Sonakshi #SonakshiSinhaInKBC #SaturdayThoughts #ClimateChange #Election2019 #InternationalDayOfPeace pic.twitter.com/wk5BuC1gWZ
वहीं स्काईमेट ने दावा किया है कि रविवार को भी कुछ हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने दिल्ली एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया।
मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट ने दावा किया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। इसकी अलावा पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, उससे सटे राजस्थान समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, उससे सटे राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बारिश की उम्मीद है। -via @SkymetHindi #weather #monsoon #Monsoon2019 https://t.co/rInPP2RY9l
— SkymetWeather (@SkymetWeather) September 22, 2019
बता दें कि फरीदाबाद, गुड़गांव, पूर्वी दिल्ली, नोएडा के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। अब तक सितंबर महीने में दिल्ली में 30 साल के औसत 94.9 मिमी के मुकाबले 50.4 मिमी बारिश हुई है। जिसमें 47 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS