Mausam Ki Jankari: पलभर के लिए Delhi-NCR में चली धूल भरी आंधी, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

Mausam Ki Jankari: पलभर के लिए Delhi-NCR में चली धूल भरी आंधी, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
X
दिल्ली-एनसीआर में आई तेज हवाओं के बाद रात तक हल्की बारिश हो सकती है। यहां तापमान 40 के पार जा चुका है और इस महीने इस तपन से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

उत्तर भारत में भले ही मानसून ने दस्तक दे दी हो। लेकिन अभी कई राज्य बारिश के लिए तरस रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को दिल्ली में पलभर के लिए मौसम पूरी तरह से बदल गया। शाम साढ़े 4 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं। फिलहाल, अब मौसम साफ हो चला है।

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में आई तेज हवाओं के बाद रात तक हल्की बारिश हो सकती है। यहां तापमान 40 के पार जा चुका है। इस महीने इस तपन से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 घंटे में यूपी के इंद्रपुरम, पिलखुआ, खुर्जा और जट्टारी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में पछुआ हवाओं की वजह से मानसून देरी से है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों में मौसम बदल जाएगा।



वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के यूपी और बिहार में मानसून पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहा है। लेकिन दिल्ली और आसपास के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद साफ दिख रही है। अभी लगभग अगले एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 5 दिनों के अंदर यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और छत्तसीगढ़ में बारिश होगी।

इसके अलावा एमपी, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी को लेकर अलर्ट जारी है। जबकि देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आने वाली 25 जून को तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। 27 जून के बाद से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके बाद 28 से लेकर 30 जून तक तेज हवाएं चल सकती हैं।

Tags

Next Story