Mausam Ki Jankari: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत- जानें राज्य के हालात

Mausam Ki Jankari: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मची तबाही, अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत- जानें राज्य के हालात
X
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 31 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बाचव के काम में दिक्कतें आ रही हैं।

Mausam Ki Jankari: गुजरात में इन दिनों बारिश और बाढ़ (Rains and Floods) ने कहर बरपाया हुआ है। बारिश और बाढ़ की वजह से गुजरात वासियों का जनजीवन ठप हो गया है। लोगों को बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक राज्य में 83 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारी बारिश के चलते शहर से लेकर गांव हर जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 31 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बाचव के काम में दिक्कतें आ रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD- आईएमडी) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र (South Gujarat and Saurashtra) के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे में गुजरात में किस जगह कितनी बारिश हुई

* वलसाड के कपराडा में 24 घंटे में 15 इंच बारिश हुई।

* डांग के सुबिर में 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई।

* वलसाड के वापी में 24 घंटे में साढ़े दस इंच बारिश हुई।

* नवसारी के वांसदा में 24 घंटे में 16 इंच बारिश हुई।

* नवसारी के खेरगाम में 24 घंटे में 9 इंच बारिश हुई।

* वलसाड के धरमपुर में 24 घंटे में 14 इंच बारिश हुई।

* तापी के डोलवन में 24 घंटे में 9 इंच बारिश हुई।

* वलसाड के पारडी में 24 घंटे में साढ़े ग्यारह इंच हुई।

* वलसाड के उमरगाम में 24 घंटे में साढ़े आठ इंच बारिश हुई।

* डांग के वाघई में 24 घंटे में 10 इंच बारिश हुई।

बता दें कि गुजरात में अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। नरोदा, निकोल, कृष्णानगर, रानिप, इसनपुर, मणिनगर, वटवा, चांदलोदिया में भारी बारिश हुई है। इसके अलावा शहर के जीवराज पार्क, वेजलपुर, सैटेलाइट, एसजी हाईवे, शिवरंजनी, नारनपुरा इलाकों में भी बारिश हुई।

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों तक गुजरात में सामान्य बारिश की स्थिति बनी रहेगी। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में 15 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने जूनागढ़, गिरसोमनाथ, नवसारी, डांग और वलसाड में के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अमरेली, भावनगर, सूरत, तापी और नर्मदा में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा कच्छ, जामनगर, राजकोट, भरूच, वडोदरा, आणंद, पंचमहल, छोटाउदेपुर, साबरकांठा, महीसागर, अरावली और दाहोद में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि दक्षिण गुजरात में नवसारी, डांग और वलसाड और सौराष्ट्र में अमरेली और गिरसोमनाथ 14 जुलाई (आज) तक रेड अलर्ट पर हैं। जबकि सौराष्ट्र में जूनागढ़, अमरेली और गिरसोमनाथ 15 जुलाई को रेड अलर्ट पर हैं। भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद मछुआरों को 5 दिनों तक समुद्र की जुताई न करने का निर्देश दिया गया है।

Tags

Next Story