गुजरात मानसून: बारिश ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड, इस बार जुलाई में 24 इंच बारिश हुई- पढ़ें पूरा अपडेट

Mausam Ki Jankari: गुजरात (Gujarat) में जुलाई के महीने में भारी बारिश हुई है। जिससे सीजन की 70 प्रतिशत बारिश पहले ही हो चुकी है। अगस्त और सितंबर अभी बाकी हैं। राज्य के कई जलाशय, नदियां और कुएं पहले ही बारिश के पानी से भर चुके हैं। हालांकि, बारिश के दूसरे दौर में उत्तरी गुजरात में अच्छी बारिश हुई है। जुलाई में उम्मीद से 56 फीसदी ज्यादा बारिश (Rain) दर्ज की गई है।
राज्य में बारिश ने जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 50 साल में पहली बार जुलाई में इस बार सबसे ज्यादा 24 इंच बारिश हुई है। जिसमें कच्छ में 117 फीसदी, दक्षिण गुजरात (South Gujarat) में 82 फीसदी और सौराष्ट्र में 62 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। जबकि उत्तरी गुजरात में सबसे कम 57 फीसदी बारिश हुई है। इसलिए राज्य को औसत सीजन की 70 फीसदी बारिश हुई है। 86 तालुकों में 20 से 40 इंच बारिश हुई है, जबकि राज्य के 31 तालुकों में 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। दाहोद के लिमखेड़ा में अब तक सबसे कम 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।
गुजरात के 55 बांधों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी आ चुका है। गुजरात के 6 बांधों में 80 से 90 फीसदी पानी भरा हुआ है। जबकि 17 बांधों में 70 से 80 फीसदी पानी आ चुका है। लेकिन अभी भी गुजरात के 128 बांधों में 70 फीसदी से भी कम पानी है। वहीं नर्मदा बांध का जलस्तर 130.86 मीटर तक पहुंच गया है।
राज्य के सरदार सरोवर बांध में 74.19 फीसदी, मध्य गुजरात के 17 बांधों में 44.29 फीसदी, दक्षिण गुजरात के 13 बांधों में 71.81 फीसदी, कच्छ के 20 बांधों में 70.39 फीसदी, सौराष्ट्र के 141 बांधों में 55.29 फीसदी, 207 में 64.83 फीसदी पानी जमा हो चुका है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध की सतह में भारी वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 130.86 मीटर तक पहुंच गया है। राज्य के 206 बांधों में से 34 ओवरफ्लो हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS