Mausam Ki Jankari: उत्तराखंड में अगले 48 घंटों तक बारिश का हाई अलर्ट, कुल 8 लोगों की मौत, देखें तबाही के वीडियो

Mausam Ki Jankari: उत्तराखंड में अगले 48 घंटों तक बारिश का हाई अलर्ट,  कुल 8 लोगों की मौत, देखें तबाही के वीडियो
X
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम विभाग (IMD) की तरफ से बारिश को लेकर अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी (Rain Alert) कर दिया है। कई इलाकों से तबाही के वीडियो सामने आए।

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है और मौसम (Weather) ने ठंड का एहसास करा दिया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम विभाग (IMD) की तरफ से बारिश को लेकर अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी (Rain Alert) कर दिया है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया, नदियां उफान पर है।


उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। बाढ़ जैसे हालात और भूस्खलन के चलते अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है। रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, गरजिया मंदिर भी पानी की चपेट में आ गया है। कहीं सड़क धस गई है तो रामगढ़ का एक पूरा इलाका पानी पानी हो गया है। अल्मोड़ा में कुछ लोग मकान के मलबों में दब गए हैं।


इसके अलावा बद्रीनाथ-चमोली हाइवे पर एक कार उफनते नाले की धार में फंस गई। जिसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के जवानों ने जेसीबी की सहायता से कार को सुरक्षित बाहर निकाला। उत्तराखंड के अलावा पूर्वी यूपी में भी अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश की वजह से चारधाम की यात्रा को रोक दिया गया है। बीते दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में एसडीआरएफ की 29 टीमों को तैनात किया गया। सीएम धामी ने सभी जिलों में अलर्ट के बाद बयान जारी किया था।

Tags

Next Story