Mausam Ki Jankari: घने कोहरे से ढका उत्तर भारत, पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का कोहराम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mausam Ki Jankari: घने कोहरे से ढका उत्तर भारत, पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का कोहराम, IMD ने जारी किया अलर्ट
X
Mausam Ki Jankari: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्‍थान में अगले चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे और सर्दी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और झुंझुनू में घने और अति घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है।

Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। देश के कई इलाकों में रविवार को जबरदस्त ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर आज घना कोहरा छाया रहा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीत लहर के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्‍थान में अगले चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे और सर्दी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और झुंझुनू में घने और अति घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है।

कश्मीर में ठंड का प्रकोप बढ़ा, तापमान में आई और गिरावट

कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है। इसकी वजह से प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ कई इलाकों में पानी के स्रोत जम गए हैं। श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता घट गई। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत रात न्यूनतम तापमान में और गिरावट एवं उसके शून्य से भी कई डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने से शीत लहर का प्रकोप और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 नीचे दर्ज किया गया था।

राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्‍थान के प्रदेश के कई इलाकों में अगलो चौबीस घंटों के दौरान घने कोहरे की चेतावनी जारी की है वहीं बीते चौबीस घंटे में पिलानी 3.5 डिग्री सेल्सियस डिग्री के साथ सबसे सर्द स्‍थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीती (शुक्रवार) रात चुरू में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री, गंगानगर में 5.1 डिग्री व बीकानेर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में यह 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व सीकर व झुंझुनू में घने व अति घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

Tags

Next Story