मौसम की जानकारी: दिल्ली में हल्की बारिश के साथ छाए रहेंगे बादल, ऐसा रहेगा आपके राज्य का हाल

मौसम की जानकारी: दिल्ली में हल्की बारिश के साथ छाए रहेंगे बादल, ऐसा रहेगा आपके राज्य का हाल
X
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में इस सप्ताह आसमान में बादल के छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी।

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बुधवार (17 सितंबर) और गुरुवार (18 सितंबर) को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को आकाशीय बिजली की गरज के साथ आसमान बादल छाए रहेंगे।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश

इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी लखनऊ और आस पास के इलाकों में अगले चार दिनों तक (16 सितंबर से 19 सितंबर तक) आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो गरज के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि उत्तराखंड में मंगलवार को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की आशंका है। राजधानी देहरादून और आसपास के इलाके में अगले तीन दिनों तक आंधी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मध्यप्रदेश और राजस्थान

वहीं मध्यप्रदेश की अगर बात करें तो यहां मंगलवार और बुधवार को आसमान में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। जबकि राजस्थान में विशेष तौर पर जयपुर और आस पास के इलाकों में आज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यहां भी आंशिक रुप से आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में आज और कल हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी तरह चेन्नई में भी हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story