Mausam ki Jankari: दिल्ली-UP में आज भी बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट के बाद पुलिस ने भी जारी की ये चेतावनी

Mausam ki Jankari: दिल्ली-UP में आज भी बरसेंगे बदरा, येलो अलर्ट के बाद पुलिस ने भी जारी की ये चेतावनी
X
दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में जमकर बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शनिवार को बारिश को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मानसून अंतिम चरण में है इसी के साथ जाते-जाते देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है। इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में जमकर बारिश हुई। वही राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाकों में भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को (यानी आज) भी जारी है। इसके कारण जगहों पर पानी भी भर गया है तो कही घरों के गिरने की भी खबर है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शनिवार को बारिश को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, उन्नाव, सीतापुर, फर्रुखाबाद, इटावा और अलीगढ़ और मेरठ के अलावा कई जिलों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पश्चिम और मध्य यूपी में तीन दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। पश्चिम यूपी और ब्रज जिलों में बेमौसम बेमौसम बारिश ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

शुक्रवार को लगातार बारिश से फिरोजाबाद में दो समेत राज्य में 18 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 28 लोगों की मौत हुई थी। तीन दिन में 1500 से ज्यादा घर गिर गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज हाईकोर्ट (Prayagraj High Court) के 21 नंबर पर बारिश का पानी भरा गया। कोर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि छत पर बिजली गिरने से कोर्ट में पानी आ गया।

बहादुरगंज क्षेत्र के बड़ा दारा की शाही मस्जिद के गुंबद पर बिजली गिरने से गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। किडगंज इलाके में एक घर में बिजली गिर गई। हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी लोगों को अलर्ट किया है कि बारिश के कारण कई जगहों पर मार्ग बाधित हो सकता है। पुलिस ने प्रभावित इलाकों की सूची भी जारी की है।

Tags

Next Story