Mausam ki jankari: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश

Mausam ki jankari: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक मौसम विभाग ने किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश
X
Mausam ki jankari: उत्तर भारत (North india) में इन दिनों मौसम (Weather) पूरी तरह से साफ हो गया है और शुष्क हो चला है।

Mausam ki jankari: उत्तर भारत (North india) में इन दिनों मौसम (Weather) पूरी तरह से साफ हो गया है और शुष्क हो चला है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि 5 अप्रैल तक उत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम बिल्कुल साफ और शुष्क बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ 6 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम साफ है। इस वक्त कोई भी पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। 5 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश मैं मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि 6 अप्रैल के बाद से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। वहीं 7 से 8 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर हिमाचल लद्दाख उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा 7 और 8 तारीख को यहां हल्की बारिश होगी।

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान में भी आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। मौसम विभाग ने यहां भी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 6-7 को बारिश के असर हैं।

Tags

Next Story