Mausam Ki Jankari : घने कोहरे के कारण नॉर्दर्न रेलवे की 14 ट्रेनें 5 से 6 घंटे देरी से चली

Mausam Ki Jankari : घने कोहरे के कारण  नॉर्दर्न रेलवे की 14 ट्रेनें 5 से 6 घंटे देरी से चली
X
Mausam Ki Jankari : देशभर में घने कोहरे के कारण जहां लोग परेशान हैं,वहीं आज उत्तर रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी होने के कारण 14 ट्रेनें देरी से चलीं।

पिछले काफी समय से उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में कोहरे की मार पड़ रही है। कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ देखा जा रहा है। आज घने कोहरे के कराण नॉर्दर्न रेलवे की 14 ट्रेनें अपने समय ये देरी से चली। सोमवार को उत्तर रेलवे क्षेत्र में कम विजिबिलिटी के कारण यह ट्रेनें लेट की गई।

इससे पहले रविवार को भी दिल्ली से आने और जाने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंची। इनमें दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली, तेलंगाना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल थीं। कुछ ट्रेनें 4 घंटे तो कई ट्रेनें 5 घंटे की देरी से भी पहुंची।दिसंबर और जनवरी के शुरुआत में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान कम होने और घने कोहरे के कारण ट्रेनें काफी देरी से चल रही है। इस कारण कई यात्री अपनी यात्रा भी रद कर रहे है। दिल्ली से चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस, मालदा, राजधानी, फरक्का एक्सप्रेस, मुंबई-अम-तसर एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें अपने समय से काफी देर चल रही हैं।


Tags

Next Story