Mausam Ki Jankari: गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश का कहर- 14 लोगों की मौत

Mausam Ki Jankari: देश (India) के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश (Rain) से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम और मध्य भारत (West and Central India) के कुछ हिस्सों में सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली और नासिक जिले (Gadchiroli and Nashik) में लगातार बारिश होने के कारण नदियां ऊफान पर हैं। कई नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद तीन लोग लापता हो गए हैं। इसके अलावा गोदावरी नदी के किनारे स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli district) में बीते तीन दिनों में तीन लोग नाले में बह गए थे। उन लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, नाले में बह जाने के बाद से तीन और लोग लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और उसके आसपास के इलाकों में बीते सोमवार को हल्की बारिश हुई है। इसके अलावा दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। हालांकि, शाम होते-होते मौसम (Weather) फिर से उमस भरा हो गया।
गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात में अलगे 5 दिनों के दौरान नवसारी, वलसाड, डांग, तापी और सूरत में भारी की चेतावनी जारी की है। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा है कि बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही आपको बता दें कि गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने, पानी में डूबने, दीवार गिरने जैसी बारिश जनित घटनाओं में 1 जून से अब तक 63 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हुई है। आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS