दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम, इन राज्यों में भी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

पिछले कुछ दिनों से देश में मौसम (Weather) का मिजाज गर्म बना हुआ था। वहीं राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बारिश हुई। सुबह हुई बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आई, जिससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के बाद, दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने गुरुवार को सड़क यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।
#WATCH | Delhi wakes up to a sudden rainfall in several parts. Visuals from Dwarka Sector-16 C pic.twitter.com/xVHIZaVVWF
— ANI (@ANI) June 30, 2022
आईएमडी वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, "गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जिससे दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। बारिश की तीव्रता के आधार पर यह 35 डिग्री तक गिर सकता है, जो पूरे शहर में अलग-अलग होगा।" उन्होंने कहा, "30 जून और 1 जुलाई को मध्यम से भारी वर्षा (30 मिमी से 64 मिमी) की उच्च संभावना है। हम पैटर्न और समय का निरीक्षण करेंगे और उसके आधार पर मानसून के आगमन की घोषणा की जा सकती है।"
#WATCH उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2022
रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया, "हमने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान सहित सभी इंतजाम किए हैं। SDRF की टीमें भी तैनात है।"(29.06) pic.twitter.com/00xF6qworn
शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान और आर्द्रता देखी गई, जिससे बाहर का माहौल खराब रहा। वहीं बीते दिन दिल्ली, यूपी के साथ-साथ पूरे देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली सहित अन्य इलाकों में बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चली। वहीं आने वाले दिनों में एक जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश भी होगी। इतना ही नहीं आगे चार जुलाई को बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान आने की भी भविष्यवाणी की गई है।
Traffic alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 30, 2022
As per IMD report "Thunderstorm with light to moderate intensity rain and gusty winds" would occur over and adjoining areas of entire Delhi. Commuters are advised to plan their journey accordingly.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, "हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज' पूरी दिल्ली के आसपास और आसपास के इलाकों में होगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।" इससे पहले मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी।
वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं। रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया, "हमने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान सहित सभी इंतजाम किए हैं। SDRF की टीमें भी तैनात है।" बीते दिन मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं, यूपी और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह पूर्वानुमान जारी किया कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले कुछ देर में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी, राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी। पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उमस और जलजमाव के कारण परेशानी बढ़ने लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS