Mausam Ki Jankari: दिल्ली-NCR और यूपी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, पेड़ रोड पर गिरे, फ्लाइट्स प्रभावित

Mausam Ki Jankari: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR), उत्तर प्रदेश और बिहार (UP- Bihar) के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल गई है। इन राज्यों में रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया। रातभर तेज हवा (Heavy Wind) चलती रही और सुबह होती ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश (Rain) शुरू हो गई। दिल्ली, यूपी, बिहार के अलावा भी देश के कई राज्यों में बारिश होने की जानकारी सामने आई है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज सुबह आसमान में काले बादल झा गए जिससे की दिन में ही अंधेरे का एहसास होने लगा। फिर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं और बारिश के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में पेड़ सड़कों पर गिर गए। यूपी में भी कई जगहों पर आंधी के कारण पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं। आंधी-बारिश के बीच मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हैं।
ताज़ा उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि ताज़ा उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मुरादाबाद और अमरोहा में तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है। तूफान के कारण पेड़ सकड़ों पर गिर गए हैं। जिस वजह से ट्रैफिक की रफ्तार कुछ थम गई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन सुबह-सुबह हो रही भारी बारिश की वजह से दफ्तर व अन्य काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने क्या कहा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले 48 घंटों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की से मध्यम तीव्रता की बरसात होने की आशंका जताई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS