Mausam ki Jankari: जम्मू-हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट, इन राज्यों में भी मौसमी चेतावनी जारी

Mausam ki Jankari: भारत के उत्तरी हिस्से में अब मौसम (North India Weather) का परिवर्तन साफ देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी (Rain And Snowfall) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (Himachal, Jammu and Uttarakhand) के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के चलते ट्रैफिक पूरी तरह बदला रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी कश्मीर घाटी, उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों और हिमाचल में के आधे हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जबकि कश्मीर में बर्फबारी के कारण मुगल रोड को बंद और हिमाचल में मनाली-लेह मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं इन राज्यों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। इसके अलावा पूरी घाटी में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। वहीं, जम्मू में दिन भर धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है।
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने नवंबर को कश्मीर में पहले ही बर्फबारी और बारिश की भविष्यवाणी की थी। अगले दो सप्ताह तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और इसमें एक या दो डिग्री यानी करीब 13-14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। राजधानी दिल्ली में अभी भी प्रदूषण की चादर बनी हुई है। यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के इलाकों अगले एक सप्ताह में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS