Mausam Ki Jankari Today: पटाखों पर रोक के बाद भी दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, राजधानी समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी

Mausam Ki Jankari Today: पटाखों पर रोक के बाद भी दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, राजधानी समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी
X
Mausam Ki Jankari Today: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर रोक के बाद भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

Mausam Ki Jankari Today: देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर रोक के बाद भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज रविवार 15 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। अगले दो से 3 दिनों तक दिल्ली में हवा न चलने की वजह से प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा।

इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब में बरसात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। शनिवार देर रात एक बजे से रविवार सुबह छह बजे के बीच पीएम 10 और पीएम 2.5 उच्चतम स्तर तक पहुंच सकते हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया। वहीं गुरुग्राम में भी हवा का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हुई और यहां भी एक्यू आई बहुत खराब स्तर पर चला गया है

जानकारी के लिए बता दें कि एनजीटी ने दिल्ली में 9 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पटाखों पर खरीदने और बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी थी। लेकिन उसके बावजूद भी कई इलाकों में पटाखे फूटे। इस दौरान दिल्ली में कई जगह पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई केस रजिस्टर्ड किए हैं और कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया। जिनके पास से कई संख्या में पटाखे बरामद की गई।

जानकारी के लिए बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब और 401 और 500 के बीच के खतरनाक माना जाता है।

Tags

Next Story