Mausam Ki Jankari: अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा मानसून, दो एजेंसियों ने अलग-अलग किए दावे

Mausam Ki Jankari: अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा मानसून, दो एजेंसियों ने अलग-अलग किए दावे
X
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान यानी 1 जून को मानसून केरल में दस्तक देगा। जबकि स्काई मेट एजेंसी ने अलग दावा किया है।

भारत में मानसून का सीजन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग और निजी एजेंसी स्काईमेट ने दावा किया है। लेकिन दोनों के दावे अलग-अलग है। जहां एक तरफ मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून 3 जून को केरल पहुंच रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ स्काईमेट का दावा है कि मानसून केरल पहुंच चुका है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने इससे पहले अनुमान जताया था कि मानसून 31 मई या 1 जून तक केरल पहुंच जाएगा। फिलहाल मानसून सामान्य गति से दक्षिण भारत की तरफ बढ़ रहा है।

स्काई मेट का दावा

स्काई मेट ने मानसून 30 मई को केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था। यास और तौकते तूफान के चलते भी देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हुई। इसके बाद 30 मई को स्काई मेट ने मानसून के आने का ऐलान किया।




मौसम विभाग ने मानसून को लेकर किया दावा

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर कहा था कि 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना है आमतौर पर हर साल मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक दे देता है। मौसम विभाग ने कहा कि इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है इसी दिन में होने वाली बारिश देश की आधी खेती करती है।

दक्षिण पश्चिम मानसून 31 मई को केरल तट से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। बीते गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा। केरल के कई इलाकों में सोमवार से लगातार हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश हो रही है। एर्नाकुलम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम और इडुक्की सहित राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई।

राज्य के इन जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। केरल के कुछ इलाकों में बिजली के साथ गरज होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले साल की तुलना में 20-26 मई के बीच 126 प्रतिशत बारिश हुई है। तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दक्षिण पश्चिम मानसून के 21 मई को अंडमान सागर में आगे बढ़ने की संभावना है।

Tags

Next Story