Mausam ki Jankari: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, बढ़ी ठिठुरन, जानें अपने राज्य का हाल

उत्तर भारत (north india weather) के राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश से ठंड बढ़ गई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (indian meteorological department) ने बारिश को लेकर अलर्ट (rain alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में आज (यानी रविवार को) दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 3.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, पालम में अधिकतम 4.4 मिमी बारिश हुई। इसके बाद भी शाम को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि इस महीने की शुरुआत में भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन इस सर्दी के मौसम में पहली बार ऐसी बारिश हुई है जो मिलीमीटर में रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
इससे अधिकतम तापमान (maximum temperature) सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आने से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के साथ-साथ उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी को इन राज्यों में फिर से हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 31 जनवरी से पूरे उत्तर पश्चिम भारत से मौसम साफ होने की उम्मीद है। स्काईमेट के मुताबिक, 30 जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी गिरना शुरू हो जाएगा, जिससे ठंड फिर लौट आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS