Mausam ki Jankari : उत्तर भारत में नहीं मिलेंगी लू से राहत, एक ही क्लिक में जानें अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश राज्य भीषण गर्मी (scorching heat) का सामना कर रहे हैं। दिन के समय ऐसा लगता है की मानों आसमान से आग बरस रही हो। इसी बीच अब आने वाले कुछ दिनों में लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से गुरुवार को जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में लू की स्थिति बनी रह सकती है।
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट किया, '14 और 16 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। 17 और 18 अप्रैल को इन इलाकों के कुछ हिस्सों में लू और भीषण लू चलने की भी संभावना है। इन दिनों देश के उत्तरी हिस्से में गर्मी और लू का असर देखने को मिल रहा है। इन दिनों देश के कई हिस्सों में पारा 40 के पार पहुंचने लगा है।
Heat wave conditions in isolated pockets very likely over Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi during 14th-16th with heat wave conditions in some parts with severe heat wave conditions in isolated pockets over the same region on 17th & 18th April. pic.twitter.com/HADCCgcpSi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 14, 2022
अप्रैल के महीने में ही मई के महीने की तरह भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी और भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कहा जा रहा है, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। लोगों को दिन में सीधी धूप में बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत और गुजरात क्षेत्र में अधिकतम तापमान (maximum temperature) में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। हालांकि इसके बाद कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। विभाग ने एक बयान में कहा, '14 से 16 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में लू चलने चल सकती है। अगले पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भी ऐसे ही हालात बने रहने वाले हैं।
17 और 18 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति देखने को मिलेगी। 17 और 18 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 16 और 18 अप्रैल को लू चलेगी। वही आईएमडी (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS