Mausam ki Jankari : दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mausam ki Jankari : दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट
X
राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में शनिवार को तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14 डिग्री पर पहुंच गया। दिन भर हवा मध्यम गति से चलती रही और धूप खिली रही।

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) में शनिवार को तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 14 डिग्री पर पहुंच गया। दिन भर हवा मध्यम गति से चलती रही और धूप खिली रही।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भविष्यवाणी की है कि अगले 24 घंटों में धूप के साथ मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की गतिविधि के चलते नौ मार्च को हल्की बारिश की संभावना है।

इससे हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है। वहीं दिल्ली का एक्यूआई (AQI) 115, फरीदाबाद 136, गाजियाबाद 127, ग्रेटर नोएडा 102, गुरुग्राम 109 और नोएडा 104 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता ( Air Quality) निगरानी एजेंसियों ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता औसत श्रेणी में रहेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 110 और पीएम 2.5 का स्तर 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

वही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अगले दो दिनों तक बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 6 और 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है

Tags

Next Story