Mausam ki Jankari: उत्तर प्रदेश-दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

Mausam ki Jankari:  उत्तर प्रदेश-दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, ओलावृष्टि की संभावना
X
मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान का असर उत्तर भारत के राज्य में खासा तौर पर देखा जाएगा। आने वाले 3 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर साफ तौर पर दिखाई देगा।

अभी हाल ही में चक्रवाती तूफान तोकते के बाद भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान का असर उत्तर भारत के राज्य में खासा तौर पर देखा जाएगा। आने वाले 3 दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर साफ तौर पर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में 18 से 20 मई के बीच जमकर बरसात होगी। वहीं दूसरी तरफ कई जगह पर ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अगले 24 से 72 घंटे के दौरान मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। 18 मई को हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा और पंजाब में 19 और 20 तारीख को बारिश होगी। तेज हवाएं चलेंगी और इसके साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिरे सकते हैं।

वहीं मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में हल्की बारिश 21 मई तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में खास तौर से देखने को मिलेगा। उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है और वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान का असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे इलाकों में खासतौर पर दिखेगा।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं और आंधी चलने की संभावना है। एक अनुमान के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 20 मई तक जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में बीते सोमवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए हैंह। आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई है। सुबह से ही मौसम बना हुआ है और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जारी है। आज शाम को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखी गई है।

Tags

Next Story