Mausam Ki Jankari: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
X
तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार। अगले दो दिनों में हरियाणा समेत राजस्थान के क्षेत्र में बारिश की संभावना।

पिछले कुछ दिनों में तापमान में आई तेजी फिर से गिरावट में तबदील हो सकती है। इसकी वजह दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr Weather) बिहार झारखंड, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में मौसम का करवट लेना है। यहां तेज हवाओं (Cold Wave) के साथ ही बारिश की संभावना जताई जा रही है। जहां दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं शुरू हो गई हैं। वहीं अगले दो दिनों में बारिश (Rain Fall) के आसार है। इसके साथ ही बिहार और झारखंड में 24 और 25 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है। जिसका असर पश्चिमी इलाकों पर पड़ना संभावित है। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर से लेकर झारखंड, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ और तमिनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसे तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ सकती है।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। यहां मौसम में आए बदलाव के बाद अगले कुछ ही घंटों में कुछ क्षेत्रों में बारिशा होने के आसार है। ऐसे में स्वभाविक है लौट चुकी ठंड एक बार फिर से वापसी कर सकती है। हालांकि मामूली ठंड होने आसार है।

वहीं हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा मंगलवार और बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बर्फबारी और बारिश होने के आसार है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का आना है। जिसका असर गुरुवार तक पूरे प्रदेश में दिखाई दे सकता है।

Tags

Next Story