Mausam Ki Jankari: मौसम की भविष्यवाणी, 13 से लेकर 15 अगस्त तक ऐसा रहेगा आपके राज्य का Weather

Mausam Ki Jankari: मौसम की भविष्यवाणी, 13 से लेकर 15 अगस्त तक ऐसा रहेगा आपके राज्य का Weather
X
  • 1. 13 अगस्त को दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा।
  • 2. 14 अगस्त को कई राज्यों में बारिश और उमस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
  • 3. 15 अगस्त को दिल्ली समेत 5 राज्यों में उमस और गर्मी का सितम जारी रहेगा।

Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग (Weather) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त (15 August Weather) तक कई राज्यों में गर्मी और उमस का प्रभाव दिखेगा, तो वहीं कई राज्यों में बारिश (Rain) को लेकर चेतावनी पहले ही दे दी गई है। राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में 15 अगस्त का मौसम उमसभरा होगा और अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आज 13 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान

देश के कई हिस्सों में अभी भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है। कई राज्यों में बारिश के बाद बाढ और लैंडस्लाइट की घटनाएं हो रही हैं। वहीं 13 अगस्त यानी आज शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक बारिश और उमस का मौसम बना रहेगा।

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होगी। इसके अलावा मध्य भारत जैसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है पूर्वोत्तर के असम, सिक्किम और मेघालय जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी गई है। देश के दक्षिणी भाग की बात करें तो केरल, तमिलनाडु, गोवा, कोंकण, कर्नाटक में जमकर बारिश होगी।

Tags

Next Story