ओडिशा के करीब पहुंचा महाचक्रवाती तूफान 'अम्फान', समुद्र में 20 फीट ऊंची लहरें उठेंगी

महाचक्रवाती तूफान 'अम्फान' के आज पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की संभावना है। इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश की उम्मीद है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में करीब 20 फीट ऊंची लहरें उठेंगी।
मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान 'अम्फान' उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 17 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि इसकी रफ्तार अभी और बढ़ेगी साइक्लोन अम्फान आज दोपहर तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकरा सकता है। ओडिशा के भद्रक में तेज गति से हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में करीब 2:30 बजे के करीब चक्रवात ओडिशा के तट से टकराएगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तूफान की वजह से कई जगहों पर ट्रेन एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के कच्चे घरों को अधिक नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने तैयार फसलों, बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मैराथन बैठक बुलाई। इस बैठक में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान राज्यों और केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से तैयारी का जायजा लिया गया।
किस तरह से इस तूफान से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की तीसरी बैठक थी। इस बैठक में आने वाले तूफान से कैसे अलग रहना है और उसके लिए राज्य सरकारों की तरफ से एनडीआरएफ की तरफ से या नौसेना की तरफ से क्या तैयारी की गई है। इस बैठक में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को चक्रवाती तूफान को लेकर जानकारी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS