मौसम की जानकारी: इन राज्यों में ऐसा रहेगा आज का मौसम, कहीं बारिश तो कहीं चिलचिलाने वाली होगी धूप

मौसम की जानकारी (Mausam ki Jankari)/ पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार मौसम (Weather) का मिजाज बदल रहा है। कई बारिश (Rain) है तो कई बादल छाए हुए हैं तो कई राज्यों में धूप (Sun) भी नजर आ रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना में मौसम खराब है।
गुजरात में बदलता रहेगा मौसम का मिजाज
प्राइवेट मौसम कंपनी स्काईमेट का दावा है कि चक्रवात हक्का अरब सागर में बना चुका है ऐसे में गुरजात के तटीय इलाकों का मौसम लगातार बदलता रहेगा। अभी हिक्का तूफान गुजरात तट से 400 किमी और पाकिस्तान से 500 किमी दूर है। जो वर्तमान में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में रोक रोक कर धूप निकलेगी।
#Hikka at present is 400 km away from the #Gujarat coast and 500 km from #Pakistan and is currently moving west-northwestward. #CycloneHikka https://t.co/4ITH3XptkV
— SkymetWeather (@SkymetWeather) September 23, 2019
महाराष्ट्र में बारिश
वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश हो रही है। शोलापुर में बीते 24 घंटों में 118 एमएम बारिश हुई। मुंबई में भी बीते दिनों बारिश हुई थी। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था।
Very heavy #rain of 118 mm was observed in #Solapur during the last 24 hours #Maharashtra #WeatherUpdate #Monsoon2019 #punerains https://t.co/XzyFG6hbwP
— SkymetWeather (@SkymetWeather) September 23, 2019
तेलंगाना और मध्य प्रदेश में अलर्ट
स्काईमेट का दावा है कि तेलंगाना के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं और मौसम विभाग ने 2 से तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भले ही मानसून चला गया हो लेकिन अभी भी बारिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
पहाड़ी राज्यों मं कम हुई बारिश
इसके आलावा पहाड़ी प्रदेश जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में लगातार मौसम बदल रहा है। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। स्काईमेटके मुताबिक, बीती 21 सितंबर तक उत्तराखंड में 23 फीसदी बारिश हुई। जबकि हिमाचल प्रदेश में 14 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 21 फीसदी की कमी से साथ बारिश दर्ज की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS