India Weather Update: सूरज की तेज तपिश के बीच उत्तर भारत में कल ऐसा रहेगा मौसम, बारिश की चेतावनी

मौसम की जानकारी है कि उत्तर भारत (North India Weather) में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के चलते एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है।
उत्तर भारत का मौसम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम में बदलाव के चलते उत्त भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में 21 से 24 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर से मध्य भारत में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कई अन्य राज्यों में भी तेज धूप से आने वाले दिनों में राहत के संकेत हैं। जम्मू-कश्मीर और इससे सटे इलाकों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम करवट लेने वाला है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव
मौसम विभाग ने कहा कि जेके और इससे सटे इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिससे मौसम बदल रहा है। राजधानी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिने में खिली धूप और शाम ठंड का अहसास होली तक होता रहेगा।
उत्तर से मध्य तक बारिश की चेतावनी
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के संकेत हैं। इसके अलावा कल 22 मार्च को पंजाब में बरसात होगी। साथ ही हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश के संकेत हैं। वहीं मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हैराबाद, तेलंगाना जैसे राज्यों में 22 और 23 मार्च से बारिश के रफ्तार तेज हो जाएगी।
बिहार में येलो अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर के अलावा गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश 21 मार्च से शुरू हो जाएगी। जो धीरे-धीरे पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बढ़ती चली जाएगी। वहीं अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई इलाकों में तेज आंधी और बिजली भी देखने को मिलेगी। अगले दो दिनों तक झारखंड के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना जताई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS