Mausam Ki Jankari: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

Mausam Ki Jankari: दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिन दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है। देशभर के कई हिस्सों में तेज बारिश, तो कहीं बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। तो चलिए देखते हैं कि मौसम विभाग ने किन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को यानी की आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे दिन भर मौसम सुहावना बना रहेगा। बीते दिन शुक्रवार को राजधानी में बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया। IMD के मुताबिक अगले पांच दिन तक दिल्ली का मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस बीच हल्की बारिश भी होने की संभावना है।
उत्तराखंड और यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बात करें उत्तराखंड की तो राज्य में आज कहीं धूप तो कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों में तेज बारिश होने के भी आसार हैं। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी है। गौरतलब है कि पिछले महीने उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। राज्य में बहुत भारी बारिश कुदरत का कहर बनकर बरस रही थी। इससे काफी जान माल का नुकसान हुआ था।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र गुजरात, राजस्थान गोवा, कर्नाटक, केरल में भी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू संभाग में 17 सितंबर को बारिश होने के अनुमान हैं।
ये भी पढ़ें:- Baramulla Encounter: बारामूला में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, अन्य की तलाश जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS