Mausam ki Jankari: तमिलनाडु में बारिश से अब तक 14 की मौत, दिल्ली में प्रदूषण, जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में इस वक्त मौसम (Weather Update) पूरी तरह से बदला हुआ है। दक्षिण में बारिश (Rain in South India), उत्तर भारत में ठंड (Winter Weather In North India) के साथ प्रदूषण (Pollution) से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की तरफ से तमिलानडु, केरल और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बारिश को लेकर सावधान रहने के लिए कहा गया है। चेन्नई समेत कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में भारी बारिश (Tamilnadu Rains) से अगले 2 से 3 दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है। बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से 14 लोगों की जान जा चुकी है। चेन्नई (Chennai) के अलावा, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और विल्लुपुरम जैसे इलाकों में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इलाकों में अगले 2 घंटे का हाई अलर्ट कर दिया है। तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
Till now, 14 people have lost their lives in the state due to heavy rains: Kumar Jayanth, Principal Secretary, Revenue Department, Tamil Nadu pic.twitter.com/O44dvgTLdg
— ANI (@ANI) November 11, 2021
चेन्नई के कई इलाकों में उखड़े पेड़ और टूटी शाखाओं को हटाया जा रहा है। तमिलनाडु में भी बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। यरलाइंस मौजूदा मौसम की स्थिति में कोई मौका नहीं लेना चाहती थी और उन उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया। बीते 24 घंटों में चेन्नई के नुंगंबकम् में 157 मिलीमीटर और मीनमबक्कम में 144 मिलीमीटर बारिश हुई है।
वहीं उत्तर भारत के कई शहरों में ठंड बढ़ चली है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में है। ताजा अपडेट के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) स्तर 533 पर है। मौसम एजेंसी स्काइमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने की संभावना है। दक्षिण कर्नाटका में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में फिलहाल मौसम की स्थिति शुष्क बनी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS