Mausam Ki Jankari: चेन्नई डूबी... तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बारिश का हाई अलर्ट, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा

दक्षिण भारत (South India) में मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। चेन्नई (Chennai) के कई इलाके तेज बारिश (Rain) के बाद डूब गए हैं। इन इलाकों में रात भर भारी बारिश (Chennai Rains) हुई। जो सिलसिला अब भी जारी है। अधिकारियों ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी।
ये हाल है चेन्नई का बहुत बारिश हो रही है ☔️☔️ https://t.co/tRo4fktyH5 pic.twitter.com/1kqxKlBXS1
— Narpat purushottam purohit (@raj_narpat) November 7, 2021
मीडिया को एक अधिकारी ने बताया कि चेंबरमबक्कम और पुझल जलाशय को अतिरिक्त बारिश के पानी को बाहर निकालने के लिए खोला जाएगा।। जो चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करते हैं। बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश के कारण सड़क जाम और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है। सीएम स्टालिन इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Many areas waterlogged, homes inundated after record rainfall in many areas.
— Sri Loganathan V (@sriloganathan6) November 7, 2021
📍 Teynampet
#TamilNadu #ChennaiRains #ChennaiRain #chennaifloods @UpdatesChennai @chennaiweather @Chennai_Rains @CMOTamilnadu @ChennaiCityNow pic.twitter.com/pLLDX9CGjE
जानकारी के लिए बता दें कि शहर में पिछले 10 घंटे में करीब 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मेट्रो के पानी और पीडब्ल्यूडी के साथ नागरिक निकाय के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं कि क्या चेंबरबक्कम झील से पानी छोड़ा जाना चाहिए। अन्ना नगर इलाके, खासकर सत्य नगर में निकासी का काम चल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से तमिलनाडु के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश का लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई समेत कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS