Mausam Ki Jankari: चेन्नई डूबी... तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बारिश का हाई अलर्ट, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा

Mausam Ki Jankari: चेन्नई डूबी... तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बारिश का हाई अलर्ट, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा
X
बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई इलाके डूब चुके हैं और जगह जगह पानी भरने से यातायात्र पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

दक्षिण भारत (South India) में मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। चेन्नई (Chennai) के कई इलाके तेज बारिश (Rain) के बाद डूब गए हैं। इन इलाकों में रात भर भारी बारिश (Chennai Rains) हुई। जो सिलसिला अब भी जारी है। अधिकारियों ने रविवार को लोगों को बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी।

मीडिया को एक अधिकारी ने बताया कि चेंबरमबक्कम और पुझल जलाशय को अतिरिक्त बारिश के पानी को बाहर निकालने के लिए खोला जाएगा।। जो चेन्नई शहर में पीने के पानी के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करते हैं। बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश के कारण सड़क जाम और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो रही है। सीएम स्टालिन इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के संपर्क में हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि शहर में पिछले 10 घंटे में करीब 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मेट्रो के पानी और पीडब्ल्यूडी के साथ नागरिक निकाय के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं कि क्या चेंबरबक्कम झील से पानी छोड़ा जाना चाहिए। अन्ना नगर इलाके, खासकर सत्य नगर में निकासी का काम चल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से तमिलनाडु के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश का लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई समेत कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

Tags

Next Story