Mausam ki Jankari: 'गुलाब' के बाद अब 'शाहीन' चक्रवाती तूफान का अलर्ट, 4 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान गुलाब (Gulab) के बाद अब शाहीन (Shaheen) तूफान मचाने को तैयार है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुलाब चक्रवात अब कमजोर हो चला है। लेकिन आने वाले दिनों में चक्रवाती तूफान शाहीन आएगा। ये तूफान अब अरब सागर के ऊपर बनेगा। इससे पहले तोक्ते नाम का तूफान भी आया था।
मौसम विभाग ने शाहीन तूफान को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात को लेकर रहने के लिए कहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में इसका खासा असर दिखेगा। अभी भी इन राज्यों में भारी बारिश से बुरा हाल है। मौसम विभाग ने गुजरात के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात पश्चिम बंगाल के करीब पहुंच गया है। जिसके बाद बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। तूफान से पहले ही महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी है। यहां बाढ़ और बिजली की वजह से अलग अलग जगहों पर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की 7 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मुंबई, ठाणे और पुणे जिलों अभी भी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शाहीन तूफान भारत के पश्चिमी तट के तटों से नहीं टकराएगा। यह एक अक्टूबर को महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से हटकर ओमान की ओर बढ़ेगा। लेकिन फिर भी इसका असर मौसम पर पूरी तरह दिखाई देगा। फिर भी महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS