Mayawati in Opposition Alliance: इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए मायावती तैयार, रखी ये बड़ी शर्त...

Mayawati in Opposition Alliance: विपक्ष की 'INDIA' गठबंधन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम रह चुकी मायावती की पार्टी बसपा भी इस गठबंधन में शामिल हो सकती है। मायावती ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी है, उनका कहना है कि अगर मेरी शर्तों को पूरा कर दिया जाएगा, तो हम इस गठबंधन का हिस्सा जरूर होंगे। बता दें कि बीते दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मुंबई में होने वाली विपक्ष की बैठक में कुछ अन्य पार्टी भी शामिल हो सकती है। उन्होंने कहा था कि हम महागठबंधन का और विस्तार करने वाले हैं। कुछ पार्टी है, जो हमारे साथ आना चाहती है, आगामी बैठक में उन्हें साथ कर लिया जाएगा।
INDIA गठबंधन के लिए ये शर्त मानना क्यों नहीं आसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम नीतीश इंडिया गठबंधन के विस्तार वाले बयान के एक दिन बाद ही सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि मायावती भी इस गठबंधन का हिस्सा होना चाहती है, लेकिन इसके लिए उन्होंने यूपी के 40 सीटों पर लड़ने का डिमांड किया है। अब सोचने वाली बात है कि क्या इंडिया गठबंधन मायावती की शर्तों को मानते हुए उन्हें अपने साथ शामिल करेंगे। 40 सीटें बड़ी संख्या होती है, ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए ये शर्त मानना आसान नहीं होगा। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी सपा मुख्य विपक्ष है। ऐसे में बसपा के 40 सीटों की मांग को स्वीकारना कैसे संभव होगा। दूसरी ओर देश में बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस भी है, फिर वो कितनी सीटों पर लडेगी।
बता दें कि मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। वह, न तो एनडीए के साथ गठबंधन करेगी और न ही विपक्ष की इंडिया गठबंधन के साथ गठबंधन करेंगे, लेकिन अब सामने आया है कि अंदरखाने कुछ और ही चल रहा है।
ये भी पढ़ें...Opposition Alliance की दरारों को भरेंगे CM Nitish, बोले- टूटने की बजाए INDIA गठबंधन का होगा विस्तार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS