संतोष गंगवार के रोजगार वाले बयान पर मायावती से लेकर प्रिंयका गांधी तक ने कसा जोरदार तंज

मोदी सरकार में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार (Union Labour Minister Santosh Gangwar) के रोजगार (Employment) की कमी नहीं वाले बयान को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रोजगार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने देश में नौकरिया ना मिलने के लिए उत्तर भारतीयों को जिम्मेदार ठहराया है। बरेली में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया था। जहां गंगवार ने कहा कि देश में नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है।
प्रिंयका गांधी ने कसा तंज
जिसके बाद सबसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में नई नौकरियां नहीं आई हैं। आगे कहा कि बीते 5 सालों में सरकार नौकरी पैदा नहीं कर सकी। जो नौकरियों पर थे वो आर्थिक मंदी की चपेट में चली गईं।
मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 15, 2019
आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।https://t.co/2f9ZhGmVoT
अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रिंयका ने कहा कि युवा रोजगार मांग रहे हैं। कई लोग को रास्ता देख रहे हैं कि सरकार नई भर्तियों का ऐलान कब करेगी।
मायावती ने उठाए गंगवार के बयान पर सवाल
वहीं दूसरी तरफ प्रिंयका गांधी के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि देश में आर्थिक मंदी है और सरकार की तरफ से हास्यास्पद बयान दिए जा रहे हैं। उत्तर भारतीयों को रोजगार देने के बजाए योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2019
आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि ये उत्तर भारतीयों का अपमान है। सरकार योग्यता की कमी बता रही है। जबकि इसके लिए अर्थव्यवस्था में आई मंदी जिम्मेदार है।
बता दें कि बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों पूरे होने पर एक कार्यक्रम में मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS