हैदराबाद पुलिस के रेपिस्ट एनकाउंटर से मायावती खुश, बोलीं- यूपी पुलिस कुछ ले इनसे सबक

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में आज सुबह सामने आई खबरों के बाद से हर कोई हैदराबाद पुलिस की वाहवाही कर रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग हैदराबाद पुलिस को सेल्यूट कर रहे है और उनके समर्थन में नारे लगा रहे है। मामले पर अब राजनीति पार्टियों के नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए है। इस कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रिमों मायावती ने भी मामले को लेकर अपना बयान दिया है।
Mayawati: Crimes against women are on the rise in Uttar Pradesh, but the state government is sleeping.Police here and also in Delhi should take inspiration from Hyderabad Police,but unfortunately here criminals are treated like state guests, there is jungle raj in UP right now pic.twitter.com/KeN53KCV4A
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2019
हैदराबाद पुलिस की काम की सराहना करते हुए मायावती ने यूपी पुलिस को सबक लेनी की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है.. यहां और दिल्ली में भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को मेहमानों की तरह माना जाता है, यूपी में जंगल राज है अभी भी कायम है'
Father of the woman veterinarian on all 4 accused killed in police encounter: It has been 10 days to the day my daughter died. I express my gratitude towards the police & govt for this. My daughter's soul must be at peace now. #Telangana pic.twitter.com/aJgUDQO1po
— ANI (@ANI) December 6, 2019
वहीं इस मामले में हैदराबाद रेप पीड़िता दिशा (बदला हुआ नाम) के पिता का भी बयान सामने आया है। दिशा के पिता ने हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर करने पर खुशी जताई है। पिता ने कहा है कि 'मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हो चुके हैं... मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.. मेरी बेटी की आत्मा अब शांति से होनी चाहिए'
Asha Devi, Nirbhaya's mother on all four accused in rape&murder of woman veterinarian in Telangana killed in encounter: I am extremely happy with this punishment.Police has done a great job & I demand that no action should be taken against the police personnel. pic.twitter.com/frL3sRqcD6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
इसके अलावा, निर्भया की मां आशा देवी ने भी खुशी जताई है। निर्भया की मां ने कहा कि मैं इस सजा से बहुत खुश हूं। पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है और मेरी मांग है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए... इसके साथ ही अपनी बेटी निर्भया के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि मैं पिछले 7 सालों से हत्यारों को सजा दिलाने के दौड़ रही है.. देश और सरकार की न्याय प्रणाली से अपील करती हूं कि निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द मौत की सजा दी जाए.. आपरो बता दें कि दिल्ली में 7 साल पहले 16 दिसंबर को निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ था। इस केस के आरोपियों को अभी तक फांसी नहीं दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS