सिसोदिया का BJP पर बड़ा प्रहार, कहा- CM केजरीवाल की हत्या की रची गई साजिश, बताया मनोज तिवारी का प्लान

सिसोदिया का BJP पर बड़ा प्रहार, कहा- CM केजरीवाल की हत्या की रची गई साजिश, बताया मनोज तिवारी का प्लान
X
गुजरात और दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी की लड़ाई अब मर्डर और सुसाइड तक पहुंच गई है। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जैसे-जैसे दिल्ली और गुजरात में चुनाव की तरीक नजदीक आती जा रही है, ठीक वैसे ही सियासत भी तेजी से गरमा रही है। आलम ये है कि भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की लड़ाई अब मर्डर और सुसाइड तक पहुंच गई है। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को (यानी आज) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात (Gujarat Assembly Election) और एमसीडी चुनाव (MCD Election) में हार के डर से सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची है।

इस साजिश में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी शामिल हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि यह ओछी राजनीति है, जिससे आम आदमी पार्टी (आप) डरने वाली नहीं है। सिसोदिया ने मनोज तिवारी के उस ट्वीट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के लिए चिंता जाहिर की थी। सिसोदिया ने पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि हमला होने वाला है। यह भाषा धमकी देने वाली है और हम मामला दर्ज कराएंगे।

सिसोदिया ने आप कार्यकर्ता की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया और कहा इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वही सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद मनोज तिवारी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि सिर्फ केजरीवाल की चिंता थी। आप कार्यकर्ता की मौत पर कहा कि यह सुसाइड नहीं मर्डर है। इसकी जांच होनी चाहिए। इससे पहले मनोज तिवारी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा था। मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला और जेल में मसाज जैसी बातों को लेकर जनता में गुस्सा है। उनके विधायकों को भी पीटा गया है। दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, उन्हें कोर्ट ही सजा दे।

Tags

Next Story