पाक ने PM मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार, विदेश मंत्रालय ने दिया ये करारा जवाब

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय वीवीआईपी विशेष उड़ान (VVIP Special Flight) के लिए एयरस्पेस (Airspace) खोलने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने कहा कि हमने भारतीय हाई कमीशन को सूचित कर दिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विमान को पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हमें पाकिस्तान सरकार द्वारा वीवीआईपी विशेष उड़ान के लिए दूसरी बार ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस से इनकार करने के फैसले पर खेद है, जो अन्य किसी भी देश के द्वारा नियमित रूप से प्रदान किया जाता है।
Ministry of External Affairs Spokesperson, Raveesh Kumar: We regret the decision of the Government of Pakistan to deny overflight clearance for the VVIP special flight for a second time in two weeks, which is otherwise granted routinely by any normal country. 1/2 (File pic) https://t.co/39J2fctJuo pic.twitter.com/JnvTcHoi4V
— ANI (@ANI) September 18, 2019
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अच्छी तरह से स्थापित अंतरराष्ट्रीय अभ्यास से विचलित करने के अपने फैसले पर विचार करना चाहिए, साथ ही एकतरफा कार्रवाई करने के कारणों को गलत तरीके से पेश करने की अपनी पुरानी आदत पर पुनर्विचार करना चाहिए।
Ministry of External Affairs Spokesperson, Raveesh Kumar: Pakistan should reflect upon its decision to deviate from well established international practice, as well as reconsider its old habit of misrepresenting the reasons for taking unilateral action. 2/2 https://t.co/D5rlr8EneI
— ANI (@ANI) September 18, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS