भारत ने पाकिस्तान के अनर्गल आरोपों को किया खारिज, कहा- जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमारा अभिन्न अंग

पाकिस्तान लगातान अनर्गल बयानबाजी देकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अपना हिस्सा बताता है, लेकिन हर बार उसे मुंह की मार खानी पड़ती है। हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कश्मीर का मुद्दा अलापा, लेकिन भारत ने उसके आरोप को खारिज कर दिया। भारत का कहना है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमारा अभिन्न अंग और अविभाज्य अंग है और हमेशा रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की हाल में चीन यात्रा के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया, जिसमें भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारे में कुछ अनुचित टिप्पणी की गई। हमने लगातार ऐसे बयानों को खारिज किया है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के संबंध में चीन और पाकिस्तान को अपना विरोध और अपनी चिंताओं से अवगत करा रखा है। इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में जबरन अवैध बाहरी कब्ज़े वाले प्रोजेक्ट शामिल हैं। हम इस क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों में तीसरे पक्ष को शामिल करने का कोई भी प्रयास स्वभाविक रूप से अवैध और अस्वीकार्य है।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट
विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूस यात्रा पर अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन-रूस संघर्ष पर हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम चाहते हैं कि बातचीत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित हो और मुझे लगता है कि हमारे विदेश मंत्री इस पर चर्चा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS