पहलवानों पर हुआ सवाल, तो भागती दिखीं केंद्रीय मंत्री, AAP-कांग्रेस भड़की

पहलवानों पर हुआ सवाल, तो भागती दिखीं केंद्रीय मंत्री, AAP-कांग्रेस भड़की
X
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक पत्रकार मीनाक्षी लेखी से पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा, इसके बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दौड़ लगाने लगी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक पत्रकार मीनाक्षी लेखी से पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा, इसके बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी दौड़ लगाने लगीं। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद मीनाक्षी लेखी मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आ रही हैं। उनके साथ-साथ कुछ मीडियाकर्मी भी पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं, ताकि सवालों के जवाब मिल सके। इस वीडियो को कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आप खुद देखें। वहीं, AAP ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनाक्षी लेखी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी, इसी दौरान मीनाक्षी से कुछ पत्रकारों ने पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछना शुरू कर दिया। उनसे पूछा कि 'मैम रेसलर्स धरना पर बैठे हैं इसके लिए आप क्या कहना चाहेेंगी, रेसलर्स अपनी मेडल बहाने जा रहे हैं, इसके लेकर आप क्या कहना चाहेेंगी। मीडिया के सवालों को सुनकर मीनाक्षी लेखी ने कहा कानून अपना काम कर रहा है, यह बोलते ही उन्होंने भागना शुरू कर दिया। वह दौड़ते हुए अपनी गाड़ी की तरफ भागीं और अंदर जाकर बैठ गईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस और आप ने इसे शेयर करते हुए तिखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देख भर-भर के प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कसा तंज

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि आज जब देश की बेटियों के साथ खड़े होने का वक्त है, ऐसी परिस्थिति में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी मीडिया से मुंह छिपाकर भागते दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें...पहलवानों के 'संघर्ष' को बृजभूषण ने बताया ड्रामा, बोले- ये कलयुग का असर

Tags

Next Story