Earthquake: पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों मेघालय और मणिपुर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

तुर्की में आए भूकंप के बाद से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस भूकंप में 50,000 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके है। इसके साथ ही भारत में भी तुर्की में आए भूकंप के बाद कई बार धरती हिली है। इस बार पूर्वात्तर भारत की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई है। पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों मेघालय और मणिपुर में भूकंप से धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने का समय करीब 2 बजकर 46 मिनट है।
Earthquake of 3.2 magnitude hits Manipur's Noney
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/Dxllkv5foD#Earthquake #Manipur #Noney pic.twitter.com/G3MSOFYDNV
वहीं दूसरा भूकंप मेघालय के तुरा में आज लगभग सुबह 7 बजे के आसपास आया। इसके साथ ही यहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। इन भूकंप के झटकों के बीच राहत की बात यह है कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इस तरह बार-बार आ रहे भूकंप के झटको से लोगों में डर तो बना हुआ है।
Magnitude 3.7 earthquake jolts Meghalaya's Tura, second in less than 5 hours in NE
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Od7gpUUCjd#Meghalaya #Tura #Earthquake #NorthEast pic.twitter.com/MbyKXv9ypr
इससे पहले भी पूर्वोत्तर भारत की धरती भूकंप से कांपी है। इसके साथ ही 16 फरवरी को मेघालय में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप लगभग करीब 9 बजकर 26 मिनट पर आया था और इसका केंद्र पूर्वी खासी हिल्स में 46 किलोमीटर की गहराई में था। यहां पर किसी तरह की जान और माल की हानि नही हुई थी। पूर्वोत्तर भारत का क्षेत्र एक उच्च भूकंपीय क्षेत्र में पड़ता है, जहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। वहीं 22 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS