Meghalaya Assembly Election 2023: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, इन मुद्दों को दी तवज्जो

Meghalaya Assembly Election 2023: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, इन मुद्दों को दी तवज्जो
X
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। जानिये क्या-क्या वायदे किए...

पूर्वोत्तर भारत में चुनाव को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। मेघालय में 27 फरवरी 2023 को विधानसभा चुनाव होना है। वहां पर 60 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर चुनाव के नतीजे 2 मार्च 2023 को आएंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां पूरी दमखम से जुट गई हैं। इसी तैयारी की कड़ी में भाजपा सबसे पहले पायदान पर है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राज्य की राजधानी शिलांग में मेघालय के लिए पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

इस घोषणापत्र क्या-क्या चुनावी वायदे किए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि हम आश्रित विधवाओं और एकल माताओं को मजबूत बनाने के लिए सालाना 24,000 रुपये की वित्तीय सहायता की योजना भी शुरू करेंगे। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सालाना दो एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।

मुफ्त शिक्षा का भी वायदा

इस दौरान अध्यक्ष न कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में सालाना 2000 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे। वहीं, बालिकाओं के जन्म होंने पर 50000 रूपये की राशि भी दी जाएगी। इसके साथ ही लड़कियों को मुफ्त पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्रदान की जाएगी।

7वें वेतन आयोग पर वायदा

इस घोषणापत्र में कहा गया है कि हम सरकारी कर्मचारियों का वेतन समय पर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7वां वेतन आयोग लागू किया जाएगा।

Tags

Next Story