Meghalaya: मेघालय में NPP ने किया सरकार बनाने का दावा, CM कोनराड संगमा बोले- BJP के साथ करेंगे गठबंधन

Meghalaya: मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी सबसे ज्यादा सीट जीतकर एक बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सरकार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। इसको लेकर सीएम कोनराड संगमा ने कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से अनुरोध करेंगे कि वह नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
गौरतलब है कि मेघालय में 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही यहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 11, भाजपा ने 2, कांग्रेस ने 5 और TMC ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 30 है।
फिलहाल एनपीपी के पास 26 और बीजेपी के पास 2 सीटें हैं। एनपीपी के पास बीजेपी समर्थन के बाद कुल 28 सीटें हैं। इस हिसाब से उन्हें सरकार बनाने के लिए दो सीटों के समर्थन की और आवश्यकता है। इस पर कोनराड संगमा ने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सबको बताएंगे कि किस-किस ने हमें अपना समर्थन दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS