Meghalaya Election 2023: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मावरी का बड़ा 'कबूलनामा', बोले- मैं बीफ खाता हूं, BJP को कोई दिक्कत नहीं

Meghalaya Election 2023: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मावरी का बड़ा कबूलनामा, बोले- मैं बीफ खाता हूं, BJP को कोई दिक्कत नहीं
X
मेघालय में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि वह बीफ खाते हैं और उनकी पार्टी को इस चीज से कोई समस्या नहीं है। पढ़िये उनका पूरा बयान...

पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस दौरान अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां आयोजित कर रही हैं। अपनी पार्टियों के घोषणापत्र लोगों के सामने रखे जा रहें हैं। साथ ही, बयानबाजी व भाषण दिए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह कहा था कि यहां की सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। इस बीच मेघालय में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वे बीफ खाते हैं और उनकी पार्टी को इस चीज से कोई समस्या नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मावरी को जनवरी 2020 में मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में मावरी ने एनपीपी से गठबंधन, बीफ बैन और सीएए जैसे मुद्दों पर बात की। जब उनसे सवाल पूछा गया कि ईसाई भाजपा के कट्टरपंथी रूख को अपना लेंगे, इस पर बोलते हुए कहा कि आज भाजपा को सत्ता में आए हुए 9 साल का समय हो गया है। भाजपा की सरकार में न तो किसी चर्च पर हमला होते देखा है और ना ही किसी धार्मिक विशेष की भावनाओं को आहत करने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में हूं और बीफ भी खाता हूं। इस पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं हैं, ना ही किसी को कोई समस्या है।

नेशनल पीपल्स पार्टी से तोड़ा गठबंधन

देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 17 फरवरी को नेशनल पीपल्स पार्टी से गठबंधन तोड़ लिया। साथ ही, यह ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। अमित शाह ने जब घोषणा पत्र पेश किया था, उस वक्त अर्नेस्ट मावरी मौजूद थे। गृहमंत्री ने कहा था कि मेघालय की जनता भाजपा को वोट देकर बहुमत से जीत दिलाने में मदद करे। इस मंच पर अर्नेस्ट मावरी ने कहा था कि नेशनल पीपल्स पार्टी पिछले पांच साल से भ्रष्टाचार कर रही है। हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाती है। उन्होंने लोगों से बीजेपी को बंपर जीत दिलाने की अपील की थी।

Tags

Next Story