टीवी एक्ट्रेस अमरीन के परिवार से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- घाटी में हालात ठीक नहीं, बीजेपी पर किया कटाक्ष

टीवी एक्ट्रेस अमरीन के परिवार से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- घाटी में हालात ठीक नहीं, बीजेपी पर किया कटाक्ष
X
पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, वे पूरी दुनिया में चिल्लाते फिरते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आज बडगाम (Budgam) में टीवी कलाकार अमरीन भट (TV Actress Amrin Bhat Murder) के परिजनों से मुलाकात कर दुख जताया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा, कश्मीर में हालात दिन व दिन खराब होते जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेगुनाहों का खासकर कश्मीरियों का खून बहाना रोज का काम बन गया है। और जो सरकार है वह ज्यों की त्यों है। उनकी जो नीति है वो दबाव की नीति है जिसका नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर होने की जगह और बिगड़ रहे हैं।

पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, वे पूरी दुनिया में चिल्लाते फिरते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है। लेकिन यहां पर कुछ ठीक नहीं हुआ है। जो भाजपा सरकार है वो इसे मजहब के आधार पर देख रही है कि ये मुस्लिम बहुमत राज्य है। यही कारण है कि लोग मरते हैं तो मरने दो।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार की देर शाम मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों ने कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट गोली मारकर हत्या कर दी है। इस दौरान एक गोली अमरीन के भतीजे को भी लग गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल दो आतंकियों को श्रीनगर के सौरा में मार गिराया है। एनकाउंटर स्थल से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। ये आतंकी लश्कर के आतंकी थे।

Tags

Next Story