दिल्ली में सोनिया गांधी से महबूबा मुफ्ती ने की मुलाकात, जानें दोनों नेताओं के बीच क्या हुई चर्चा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party- पीडीपी) की चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा (Mehbooba Mufti) मुफ्ती ने सोमवार शाम को दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर मुलाकात की। महबूबा मुफ्ती ने सोनिया गांधी के साथ लगभग एक घंटे तक मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक निजी मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और देश के हालात पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या कांग्रेस इस बार नेशनल कांफ्रेंस की जगह पीडीपी से गठबंधन करेगी?
जल्दी ही कुछ बड़ी गतिविधियों की उम्मीद
हालांकि, महबूबा मुफ्ती की सोनिया गांधी के साथ बैठक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है। लेकिन यह दौरा आने वाले दिनों में पीडीपी और कांग्रेस के करीब आने की संभावना का संकेत देता है। सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही इस संबंध में कुछ बड़ी गतिविधियों की उम्मीद की जा सकती है।
2024 के आम चुनावों के लिए 370 लोकसभा क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए
इस बीच सोनिया गांधी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की। कांग्रेस में एंट्री की अटकलों के बीच पिछले तीन दिनों में प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ दूसरी मुलाकात थी। बता दें कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों के लिए 370 लोकसभा क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS