'धन शक्ति, एजेंसियों और चुनाव आयोग की जीत हुई', तीन राज्यों में BJP की सफलता पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज मंगलवार को तीन राज्यों में बीजेपी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी पार्टी की जीत नहीं है, बल्कि केंद्र की धन शक्ति, एजेंसियों, उसके चुनाव आयोग और मीडिया के कारण है। उन्होंने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकेले चुनाव मैदान में आती, तो वह एक भी सीट नहीं जीत पाती।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक पार्टी समारोह में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं है, यह देश की सरकार, इसकी एजेंसियों, इसकी धन शक्ति, इसके चुनाव आयोग और इसकी मीडिया की जीत है।
जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक पर कही ये बात
इसके अलावा उन्होंने संसद में जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र के आरक्षण विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि ऐसी सभी कवायदें अवैध हैं, क्योंकि अनुच्छेद 370 को गैरकानूनी तरीके से रद्द किया गया था। यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। जब कोई चीज विचाराधीन है, तो वे उस पर कानून कैसे बना सकते हैं। मुफ्ती ने कहा कि यह गैरकानूनी है, वह संविधान, संसद और सुप्रीम कोर्ट को रौंद रहे हैं। वे देश की हर संस्था को रौंद रहे हैं।
#WATCH | Srinagar, J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says, "Little fights keep happening, these are not to be taken seriously. We are all together, Farooq Abdullah, myself and other people, we're all together and will stay together... The BJP is not winning these elections. It is the… pic.twitter.com/2pe3itvkDI
— ANI (@ANI) December 5, 2023
वहीं, महबूबा मुफ्ती से पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (PAGD) के सदस्यों के बीच मतभेद को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ छोटे-मोटे तानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम एक साथ हैं, फारूक (अब्दुल्ला), मैं और अन्य, और ईश्वर की इच्छा से हम साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, बोले- चुनाव में रिश्वत देकर वोट लेना शुरू हो गया...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS