Mehrauli murder case: श्रद्धा मर्डर केस में एक और खुलासा, तिहाड़ में आफताब की जान को खतरा

श्रद्धा हत्याकांड (Mehrauli murder case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी जान को खतरा है। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा मर्डर केस में एक बात सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि आफताब ने सबसे पहले श्रद्धा के हाथों के टुकड़े किए थे। महरौली में श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब के बैरक के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि चोरी के एक मामले के दो विचाराधीन आरोपियों को आफताब के साथ एक ही सेल में रखा गया है। आफताब पर नजर रखने को कहा गया है। आफताब अकेला रह रहा है और शतरंज खेल रहा है। पिछले दिनों आफताब को जेल से एफएसएल ले जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ था। हालांकि, उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की एक कोर्ट ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। आफताब को तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 के सेल नंबर 15 में रखा गया है। जेल प्रशासन ने बताया कि जेल के अंदर आफताब पर खतरे को देखते हुए उसकी सेल के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। जेल प्रशासन ने आगे बताया कि चोरी के एक मामले के दो विचाराधीन आरोपियों को आफताब के साथ रखा गया है।
आफताब की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट पर है। पहले आरोपी आफताब को बाकी कैदियों से अलग जेल में रखा गया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे 24 घंटे आफताब पर नजर रख रही है। उसके सेल के बाहर जेल की तरफ से एक अतिरिक्त गार्ड लगाया गया है। आफताब की सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई है। इसलिए, सीसीटीवी और अतिरिक्त गार्ड के जरिए आफताब को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS